उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने ट्रांसपोर्ट नगर में किया 1.99 करोड़ की सड़क का भूमि पूजन
रीवा में विकसित होगा प्रदेश का सबसे सुन्दर ट्रांसपोर्ट नगर – मंत्री श्री शुक्ल
रीवा शहर में कई निर्माण कार्य किये जा रहे हैं ट्रांसपोर्ट नगर रीवा में 6 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत निर्माण कार्य जारी हैं। इस क्रम में जिला खनिज विकास मद से 1.99 करोड़ रूपये की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण किया जा रहा है। उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इसका समारोह पूर्वक भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार का बड़ा केन्द्र होता है। रीवा के ट्रांसपोर्ट नगर की स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन पिछले छ: महीने में विभिन्न मदों से कार्य करा कर इसका कायाकल्प कर दिया गया है। इसमें स्वीकृति निर्माण कार्य मार्च माह तक पूरे हो जायेंगे तब रीवा का ट्रांसपोर्ट नगर प्रदेश के सबसे सुन्दर ट्रांसपोर्ट नगरों में से एक होगा।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में शीघ्र अच्छी सड़क पर्याप्त पेयजल तथा सड़क सुविधा होगी। इससे यहां व्यापार सुगम होगा व्यापारी भाईयों की लम्बे समय से मांग अब पूरी हो गयी है। ट्रांसपोर्ट नगर में मुख्यमंत्री जी की पहल पर अधोसंरचना मद से 4 करोड़ रूपये के कार्य कराये जा रहे है। जिला उद्योग निधि से शेष 2 करोड़ 50 लाख रूपये के कार्य मंजूर किये गये हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में स्थिति स्कूल को भी पच्चीस मीटर सीसी रोड बनाकर मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा। उन्होंने समारोह में उपस्थितों से 19 दिसम्बर को आयोजित एकात्म यात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने की अपील करते हुए कहा कि यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी करेंगे। शंकराचार्य जी के ज्ञान की विरासत से रीवा को जुड़ने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर हर व्यक्ति अपनी सहभागिता निभाये।
समारोह में महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में अच्छी सड़के बन जाने से व्यावसाय के अवसर बढ़ेगें। रीवा नगर में उद्योग मंत्री जी के विशेष प्रयासों से चारों दिशाओं से फोरलेन सड़कों से शीघ्र ही जुड़ जायेगा। समारोह में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में स्वीकृति निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे किये जायेंगे। यहां दो माह में ग्यारह सौ सीसी रोड का निर्माण पूरा हो जायेगा। समारोह का समापन कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष सतीश सोनी, कमलजीत सिंह डंग, श्री सुशील तिवारी, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में व्यवसायी तथा आम जन उपस्थित रहे।