17 हजार विद्यार्थियों की 25 करोड़ से ज्यादा फीस का हुआ भुगतान
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में अभी तक 17 हजार 25 विद्यार्थियों की फीस लगभग 25 करोड़ 22 लाख का भुगतान किया जा चुका है। आई.आई.एम. के दो विद्यार्थियों की 8 लाख रुपये की फीस का भुगतान किया गया है।
इसी तरह तकनीकी शिक्षा के 114, आई. आई. टी., आई. आई. एस. ई. आर, एन.आई.टी. के 119, मेडिकल कॉलेज के 334, लॉ के 11, उच्च शिक्षा के 16,313 और अन्य विषयों के 132 विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृत किये गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की पात्रता में परिवर्तन करने की घोषणा की है। बारहवीं में निर्धारित अंक 75 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत, जे.ई.ई. में 50 हजार तक की रैंक के स्थान पर एक लाख 50 हजार तक की रैंक और माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये करने की घोषणा की गयी है।
Facebook Comments