उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बाबूपुर मे निर्मित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन किया

बाबूपुर में 150 करोड से विकसित होगा 180 हेक्टेयर का औद्योगिक क्षेत्र

प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य तथा खनिज साधन मंत्री मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना है तो वहां उद्योग पर्यटन और सिंचाई को बढावा देना होगा। विन्ध्य क्षेत्र में वाणसागर और बरगी की सिंचाई से हरित क्रांति उद्योगो की स्थापना से औद्योगिक क्रांति और इस क्षेत्र मे फोरलेन सड़को के बनने से पर्यटन क्रांति आयेगी। इन तीनो क्रांतियो से क्षेत्र का सर्वागींण विकास तो होगा कि साथ मे गरीबी और बेरोजगारी भी दूर होगी। उद्योग मंत्री रविवार को सतना जिले के उचेहरा विकासखण्ड के ग्राम बाबूपुर में 150 करोड रूपये की लागत से विकसित होने वाले 180 हेक्टेयर क्षेत्र के नवीन औद्योगिक क्षेत्र के भूमिपूजन के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की।
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि नवीन औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में अधोसंरचना विकास के कार्यो के लिये 150 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। जिसके माध्यम से मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। बाबूपुर में लगभग 150 उद्योगो की स्थापना से आसपास के 10 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा तथा उद्योगो द्वारा लगभग 15 हजार करोड रूपये की पूंजी का निवेश किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर बताया कि रीवा में दुनिया का सबसे बडा सोलर प्लाण्ट बन रहा है। लेकिन वहां सिर्फ 5 हजार करोड का ही निवेश किया जा रहा है। देश के प्रमुख 5 इण्ड्रस्टियल कारीडोर मे से बनारस के कारीडोर को रीवा से जबलपुर तक बढाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सतना से बेला फोरलेन सड़क का कार्य फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। खजुराहो से रीवा रीवा से जबलपुर रीवा से सिंगरौली फोरलेन सड़क बन जाने से सतना जिले के मैहर चित्रकूट और मुकुन्दपुर जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलो को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट भी बनाया जायेगा।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *