मध्यप्रदेश में निवेश के लिये असीम संभावनाएँ : उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
वाणिज्य उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज मुंबई में सी.आई.आई. द्वारा आयोजित उद्योग निवेश संबंधित बैठक में शामिल हुए। श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का हृदय स्थल है, यह संसाधनों से परिपूर्ण है, यहाँ उद्योग स्थापित करना फायदेमंद है। प्रदेश सरकार की तरफ से उद्योगों को स्थापित करने के लिये अनेक सुविधाएँ मुहैया भी कराई जा रही हैं। प्रदेश में बिजली, पानी और साधन सरलता से उपलब्ध हैं। भौगोलिक दृष्टि से भी प्रदेश की स्थिति उद्योग लगाने के लिये अनुकूल है। श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित हो रहे हैं। प्रदेश का एक बड़ा सोलर पावर प्लांट रीवा में निर्माणाधीन है। इससे कम लागत में बिजली उपलब्ध कराई जायेगी।
प्रमुख सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार श्री मोहम्म्द सुलेमान ने इस अवसर पर निवेश के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।