राष्ट्रपति ईटानगर में विवेकानंद केंद्र विद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शमिल हुए

राष्ट्रपति श्री  रामनाथ कोविंद ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में विवेकानंद केंद्र विद्यालय के 40वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की.

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर अगर देश का मुकुट है, तो अरुणाचल प्रदेश उस मुकुट में लगा हुआ हीरा है. उन्होंने कहा अरुणाचल प्रदेश में विविधता में एकता एक मिसाल है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटन की दृष्टि से सभी को काफी आकर्षित करता है.
इस मौके पर राष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों की बात करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद समाज में शिक्षा के महत्व को भली-भांति समझते थे. साथ ही उन्होंने कहा शैक्षिक स्तर के उत्थान पर विवेकानंद के विचार आज भी हमारे लिए बेहत प्रासंगिक हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *