प्रभारी मंत्री द्वारा 12 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
सामुदायिक भवन बैढ़न बिलौंजी में सभागार में म.प्र.शासन के मंत्री खनिज संसाधन, वाणिज्य, उद्योग व रोजगार व प्रभारी मंत्री सिंगरौली श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य एवं सिंगरौली सांसद श्रीमती रीती पाठक , सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, मेयर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्रा, नपानि अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.रविन्द्र सिंह एवं गरिमामय उपस्थिति तथा कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्र आईएएस, सिंगरौली एसडीएम विकास सिंह, देवसर एसडीएम आईएएस ऋतुराज, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, तहसीलदार विवेक गुप्ता विशेष उपस्थिति में दो विद्यालयों, सड़क का लोकार्पण व स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क का भूमि पूजन किया गया। सामुदायिक भवन में आयोजित सादे समारोह कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में शासकीय हाई स्कूल भवन गीर, पिड़रिया व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत कोल्हुआ-बकहुल रोड से उज्जैनी मार्ग का लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लोकार्पित कार्यों की राशि 4 करोड़ 7 लाख 75 हजार रूपये है। इसी दौरान ननियागढ़ से मुनगहवा मार्ग मेन रोड गोभा से ननियागढ़ मार्ग के साथ-साथ नापतौल विभाग कार्यालय के लिए आधारशीला रखी गयी जिसकी कुल लागत 801.41 लाख रूपये स्वीकृत है।