खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये पशु-पालन पर भी देना होगा ध्यान ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने पशु-चिकित्सा महाविद्यालय में किया निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन
ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये पशु-पालन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परम्परागत फसलों के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों को भी प्रोत्साहित कर रही है। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल आज रीवा के पशु-चिकित्सा महाविद्यालय में 12 करोड़ रुपये लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के लिये बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को मान्यता मिलना हम सबके लिये संतोष और हर्ष का विषय है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पशु-चिकित्सा महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये धन की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही महाविद्यालय की बाउण्ड्री-वॉल बनवायी जायेगी।