चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी

कांग्रेस को 52.93 तथा भाजपा को 41.73 प्रतिशत वोट मिले

मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी 14 हजार 133 वोट से विजयी रहे। उप-चुनाव के लिये आज सतना ‍िजला मुख्यालय स्थित शासकीय उ.मा.वि. व्यंकट क्रमांक-1 में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई। सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक-मतपत्र की गणना के लिये समय निर्धारित था। एक भी डाक-मतपत्र प्राप्त न होने के कारण सीधे ईव्हीएम के वोटों की गिनती की गई। मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री अश्विनी कुमार मौजूद रहे। चित्रकूट उप-चुनाव की मतगणना 19 राउंड में 14 टेबिल पर सम्पन्न हुई।

मतगणना के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी को विजयी घोषित किया गया। श्री चतुर्वेदी को 66 हजार 810 तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री शंकर दयाल त्रिपाठी को 52 हजार 677 वोट मिले। कुल विधिमान्य वोट की संख्या 1 लाख 26 हजार 203 थी, जिसमें से नोटा को 2455 वोट प्राप्त हुए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार श्री नीलांशु चतुर्वेदी को 52.93 प्रतिशत तथा भारतीय जनता पार्टी के श्री शंकर दयाल त्रिपाठी को 41.73 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। नोटा को 1.94 तथा अन्य को 3.37 प्रतिशत वोट मिले।

चित्रकूट

उप-चुनाव परिणाम

क्र.

नाम

राजनैतिक दल

प्राप्त वोट

1.

श्री नीलांशु चतुर्वेदी

इनेकां

66,810

2.

श्री शंकर दयाल त्रिपाठी

भारतीय जनता पार्टी

52,677

3.

श्री महेश साहू उर्फ पप्पू भैया

अखिल भारत हिन्दु महासभा

1048

4.

श्री अवधबिहारी मिश्रा

निर्दलीय

396

5.

श्री दिनेश कुशवाह

निर्दलीय

368

6.

श्री देवमन सिंह

निर्दलीय

1010

7.

सुश्री प्रभात कुमारी सिंह

निर्दलीय

837

8.

श्री महेन्द्र कुमार मिश्रा

निर्दलीय

209

9.

मो. रजा हुसैन

निर्दलीय

233

10.

सुश्री राधा

निर्दलीय

318

11.

श्री रितेश त्रिपाठी

निर्दलीय

1137

12.

श्री शिववरण ‘जी’

निर्दलीय

1160

13.

नोटा

2455

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *