रुबीना फ्रांसिस ने रचा इतिहास वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट में जीता स्वर्ण पदक

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी की महिला खिलाड़ी रुबीना फ्रांसिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दिया है। 

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमति यशोधरा राजे सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवम्बर से बैंकाक, थाइलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप में रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसमें रुबीना ने 355 अंक, पूजा अग्रवाल ने 358 तथा सोनिया शर्मा के 357 अंक, कुल 1070 अंकों के साथ भारत पहले स्थान पर रहा। थाईलैंड 1048 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

उल्लेखनीय है कि दोनों पैरों से नि:शक्त जबलपुर निवासी रुबीना का इसी वर्ष जुलाई में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में चयन हुआ था। रुबीना भारत में नि:शक्त खिलाड़ियों के वर्ग में पहली रैंकिंग पर है। उनका चयन भारत सरकार की टारगेट ओलिम्पिक पोडियम योजना के तहत किया गया है, जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 50 हज़ार रु प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *