निर्भीक , निष्पक्ष और विधिसम्यक मतदान सम्पन्न करायें – जिला निर्वाचन अधिकारी
सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक सम्पन्न
सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला ने विधानसभा उप निर्वाचन चित्रकूट के मतदान प्रक्रिया को निर्भिक निष्पक्ष और विधिसम्यक रूप से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिये बनाये गये 41 सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ 41 पुलिस अधिकारियो के दल क्षेत्र मे सतत् रूप से भ्रमण कर निगरानी रखेगें। इसके साथ ही इन सेक्टरो के ऊपर 9 कार्यपालिक सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, सभी एस.डी.एम. तथा सेक्टर आफीसर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियो के समन्वय के साथ आज रात्रि से ही अपने आबंटित क्षेत्रो का सघन भ्रमण करें और मतदान दलो की रवानगी के पश्चात् से मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान दलो के लौटने तक अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर निर्भिक निष्पक्ष और विधिसम्यक मतदान सुनिश्चित कराये। उन्होने बताया कि मतदान के दिन चुनाव का मुख्य कन्ट्रोल रूम मझगवां जनपद पंचायत कार्यालय मे होगा। एक सेक्टर के अंतर्गत 4 से 6 मतदान केन्द्र है। विधिसम्यक मतदान सम्पन्न कराने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमो के अनुरूप दृढतापूर्वक निर्णय ले और समस्या का वही निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि मतदान के दौरान प्रत्येक गतिविधि की रिपोर्ट सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपस मे शेयर करें और उसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम तक भी पहुंचाये। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि चित्रकूट विधानसभा उप निर्वाचन में केन्द्रीय बल की 9 कम्पनिया सी.आर.पी.एफ. और 9 कम्पनी एस.ए.एफ. की लगाई जा रही है। सभी पुलिस पार्टिया अपने-अपने क्षेत्र में सघनतापूर्वक भ्रमण करें। जो भी सूचनाए है उन्हे संबंधित थाने मे नोट कराये। कम्युनिकेशन मे कोई गैप नही रहना चाहियें। जिन क्षेत्रो मे सैडो एरिया के कारण मोबाईल का नेटवर्क उपलब्ध नही हो वहां सेट पर मैसेज भेजे।