राष्ट्रपति श्री कोविन्द के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के 10 एवं 11 नवंबर को भोपाल एवं अनूपपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने भोपाल के लालपरेड मैदान में सदगुरु कबीर महोत्सव कार्यक्रम, जी.टी.बी. कॉम्पलेक्स तात्याटोपे नगर में रानी झलकारी बाई प्रतिमा के अनावरण, आर. सी. व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में राष्ट्रीय विज्ञान, गणित तथा पर्यावरण प्रदर्शनी के कार्यक्रम तथा अनूपपुर जिले के अमरकंटक में नर्मदा मंदिर दर्शन तथा इंदिरा गांधी नेशनल ट्रायबल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, पार्किंग, पेयजल, आदि की समुचित व्यवस्था के संबंध में विस्तृत निर्देश दिये है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री के. के. सिंह , अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री एस. के. मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री श्री अशोक वर्णवाल, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला , कमिश्नर भोपाल, कलेक्टर भोपाल/अनूपपुर तथा पुलिस, आर्मी, आकाशवाणी, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन , बी. एस. एन. एल. के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।