शंकर दयाल त्रिपाठी ने चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के रूप मे भरा पर्चा
आज भाजपा प्रत्याशी चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव मे शंकर दयाल त्रिपाठी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान , उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल , मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे , मंत्री हर्ष सिंह ,सतना सांसद गणेश सिंह ,रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ,सतना विधायक शंकर लाल तिवारी आदि नेताओं तथा कार्यकताओं की उपस्थिति मे अपना नामांकन पत्र सतना कलेक्टर मुकेश शुक्ल के सम्मुख जमा किया ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 61 चित्रकूट के उप निर्वाचन 2017 की निर्वाचन अधिसूचना 16 अक्टूबर को जारी किये जाने के साथ ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि आज 23 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक थी । रिटर्निंग आफीसर चित्रकूट ए.पी.द्विवेदी 16 अक्टूबर से जिला मुख्यालय सतना के न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी (नगर) के कक्ष क्रमांक-जी-4 में बैठकर चित्रकूट विधानसभा उप निर्वाचन के अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर रहे है। नाम निर्देशन पत्र के साथ ही बायोडाटा और बैंक खाता की जानकारी भी देनी होगी। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो द्वारा खडे किये गये उम्मीदवारो को फार्म-ए और बी नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे के पूर्व रिटर्निंग आफीसर को प्रस्तुत करना अनिवार्य था । नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे तक होगी। इसके बाद चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो की सूची तैयार कर चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। चित्रकूट विधानसभा के लिये मतदान 9 नवम्बर को होगा तथा मतगणना 12 नवम्बर को की जायेगी।