रजनीश कुमार होंगे एस बी आई के नये चेयरमैन
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए चेयरमैन के पद पर रजनीश कुमार को 3 साल के लिए नियुक्त किया गया है। रजनीश फिलहाल मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर हैं। उन्होंने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी। वह कई डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं। मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इस हफ्ते खत्म हो रहा है।
SBI में कई अहम पदों पर रह चुके है रजनीश कुमार। साल 2015 में वह नेशनल बैंकिंग ग्रुप में बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त हुए थे, इससे पहले वह SBI के मर्चेंट बैंकिंग विभाग और SBI कैपिटल मार्केट को हेड कर चुके हैं।
Facebook Comments