अभिनेता टॉम आल्टर का मुंबई में निधन
अभिनेता, लेखक और पद्मश्री टॉम आल्टर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है।
वह स्किन कैंसर से काफी दिन से जूझ रहे थे। आल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था जिनमें काफी प्रसिद्ध शो गैंगस्टर केशव कालसी अहम है। 80 और 90 के दशक में वह खेल पत्रकार भी रहे। टॉम शुक्रवार रात में अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दुनिया से विदा हो गए। 1950 में मसूरी में जन्मे आल्टर भारत में तीसरी पीढ़ी के अमेरिकी थे। उन्होंने वूडस्टॉक स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की जिसके बाद थोड़े दिनों के लिए येल यूनिवर्सिटी गए और 70 के शुरुआती दशक में भारत लौट आए। फिल्म ऐंड टेलिविजिन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से उन्होंने अभिनय में गोल्ड मेडल डिप्लोमा के साथ कोर्स पूरा किया था। उनके परिवार में उनकी पत्नी कैरल, बेटा जेमी और बेटी अफशां हैं।