कश्मीर में आतंकवादियों का खात्मा कर रही भारतीय सेना

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक हरकतें जारी हैं। एक बार फिर पाकिस्तान ने सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। इस गोलीबारी में दो नागरिक भी घायल हुए हैं। इस बीच जिस तरह भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकावाद को लेकर पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब कर रहा है, उससे पाकिस्तान भी घिरता नज़र आ रहा है और अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद कहा है की हाफ़िज़ सईद और लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान के लिए परेशानी का कारण हैं।

 भारतीय सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।  आतंकवाद के खिलाफ सेना को मिल रही सफलता के मद्देनज़र दक्षिण कश्मीर में सेना के कमांडर मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा है की कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट चुकी है और सेना विश्वास बहाली के लिए स्कूल, कॉलेजों में कई कार्यक्रम चला रही है। लोग शांति चाहते हैं और ऐसे में कश्मीर समस्या के हल के लिए ये सही समय है। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसाइटी में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान के लिए परेशानी का कारण हैं।
पाकिस्तान को विदेश मंत्री के इस बयान के को लेकर भारत सरकार ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पाकिस्तान आतंक के मसले पर फ़ज़ीहत झेल ही रहा है। हाल ही में भारत ने सयुंक्त राष्ट्र में भी पाकिस्तान के आतंकवाद के ढोंग की धज्जियां उड़ा दी थी। लेकिन साथ ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को हृदय के ऑपरेशन के लिए वीज़ा देना दिखाता है की भारत अमन, शांति और बेहतर रिश्ते चाहता है लेकिन पाकिस्तान की सेना और सरकार सिर्फ़ आतंक और हिंसा के मार्ग पर ही अग्रसर हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *