गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उन्नयन और विकास के कार्य होंगे-उद्योग मंत्री
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधायक श्री बाबूलाल गौर ने एक विशेष बैठक में गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उन्नयन और विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। श्री गौर ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में श्री बाबूलाल गौर ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र से अयोध्या बायपास को जोड़ने वाली सड़क को ट्रकों के आवागमन के उपयुक्त बनाने, क्षेत्र की शेष सड़कों का निर्माण सीमेंट-कांक्रीट द्वारा करवाने, क्षेत्र में चाय-नाश्ते की दुकानों के लिये हॉकर कॉर्नर के निर्माण के लिये स्थान चिन्हित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की।
बैठक में प्रमुख सचिव लघु एवं मध्यम उद्योग श्री कान्ताराव एवं जिला प्रशासन, भोपाल नगर निगम, राजधानी परियोजना, जिला उद्योग केन्द्र, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, गोविंदपुरा इण्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस.के. पाली, संयुक्त सचिव श्री संदीप जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।