उद्दोग मंत्री ने शिव मंदिर बिरसिंहपुर में भगवान गैबीनाथ की पूजा अर्चना की
पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा गैवीधाम परिसर – राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के उद्योग एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को सतना जिले के चित्रकूट क्षेत्र के प्रवास के दौरान बिरसिंहपुर पहुंचकर प्रसिद्ध शिवमंदिर में भगवान गैवीनाथ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सौन्दर्यीकरण एवं श्रृद्वालुओं की सुविधा के लिए किये गये निर्माण कार्यो की जानकारी ली। वाणिज्य और उद्योगमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि बिरसिंहपुर का प्रसिद्ध शिव मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र बिन्दु है। गैवीनाथ मंदिर के परिसर का विकास और सौन्दर्यीकरण के कार्य पर्यटन की दृष्टि से भी किया जायेगा। इस मौके पर महापौर ममता पांडे, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, कलेक्टर नरेशपाल, एसडीएम बलवीर रमन, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम प्रजापति भी उपस्थित थे।
उद्योगमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शिवमंदिर परिसर स्थित पवित्र जलकुण्ड को स्वच्छ जल से भरने और सदानीरा बनाये रखने सितावा नदी पर स्टापडैम बनाकर पाइपों के जरिये पानी लाया गया है। अब इस पवित्र तालाब के चारों तरफ पेवर ब्लाक लगाकर सौन्दर्यीकरण के कार्य तथा फाउन्टेन भी लगाये जायेंगे। वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री श्री शुक्ल ने गैवीनाथ धाम में शेष रहे सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्यो को युद्व स्तर पर प्रारंभ कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश कलेक्टर को दिये। ताकि बिरसिंहपुर का प्रसिद्ध गैवीधाम परिसर आस्था और भक्ति के स्थल के साथ ही महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रूप में भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन सके।