उद्योग मंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कल्पना कल्याण समिति, शासकीय अभियांत्रिकी एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रीवा के तत्वावधान में आज पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भी पौधारोपण किया।
पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पेड़-पौधे हमें स्वच्छ जीवन प्रदान करते हैं, इसलिए परिसर सहित अन्य जगहों पर भी पेड़-पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीबाल बनाये जाने हेतु हाउसिंग बोर्ड को निर्देश भी दिये।
सांसद जनार्दन मिश्र ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण कर परिसर को हरा-भरा बनायें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा पर्यावरण गीत प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर इंजी. कमलजीत डंग, अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ. आरपी जोशी सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।