राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद का भोपाल हवाई अड्डे पर किया गया स्वागत
राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विशेष विमान से आज भोपाल पहुंचे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल तथा अपने अन्य मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ राजा भोज हवाई अड्डा परिसर में उनका भव्य स्वागत किया।
हवाई अड्डा परिसर में स्थित स्टेट हेंगर पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिये सबसे योग्य उम्मीदवार बताया।
चौहान ने कहा कि कानपुर के एक छोटे गांव से अपनी यात्रा शुरू करने वाले कोविंद ने संघ लोक सेवा आयोग :यूपीएससी: की परीक्षा में होने के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के तौर पर काम किया और बाद में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के सचिव के रूप में भी काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दफा राज्यसभा सांसद रहने के बाद कोविंद बिहार के राज्यपाल नियुक्त किये गये।