आई ए एस परीक्षा में चयनित होने पर सुरभि गौतम का उद्योग मंत्री ने किया सम्मान
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले के मैहर तहसील की अमदरा निवासी सुरभि गौतम का आईएएस परीक्षा में चयन होने पर उनके घर जाकर बधाई दी व सम्मान किया।
मंत्री जी ने सुरभि गौतम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह विन्ध्य अंचल के लिये सौभाग्य की बात है जब एक ग्रामीण परिवेश की लड़की का भारत की सबसे उच्च परीक्षा में चयन हुआ। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सुरभि से प्रेरणा लेकर विन्ध्य के युवा भी आगे बढ़ेंगे व देश प्रदेश में अपना नाम रोशन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अमदरा ग्राम निवासी सुरभि पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं। उन्होंने 10 वीं में 93.4 प्रतिशत 12 वीं में 90.8 प्रतिशत अंक शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल अमदरा से हिन्दी मीडियम में पढ़ाई में प्राप्त किये थे। तदुपरांत भोपाल से 84 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रवीण्य श्रेणी में उत्तीर्ण की। उनका आईईएस में भारत में प्रथम स्थान था तथा 2016 की आईएएस परीक्षा में पूरे देश में 50 वॉ स्थान मिला। वह भाभा रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद पर भी चयनित हुई। उद्योग मंत्री ने सुरभि के पिता वकील अरूण गौतम व शिक्षिका माँ सुशील गौतम को भी बधाई दी। इस दौरान भाई अरूणेन्द्र गौतम, विनायक गौतम, ओम गौतम सहित राजेश गौतम रीवा जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, ओमपुरी गोस्वामी, चन्द्रभान पटेल, कैलाश गर्ग, अशोक द्विवेदी, रमाकांत, अवधेश परौहा, विष्णु अग्रवाल व दिलीप सिंह उपस्थित थे।