प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मध्यप्रदेश शासन के उद्योग, खनिज साधन एवं प्रवासी भारतीय एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज टेक्निल ग्राउड से वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री शुक्ल ने बताया कि समग्र स्वच्छता योजना के तहत इन वाहनों के द्वारा नगर से निकलने वाले कचरों का संग्रहण कर उसे शहर से दूर ले जाने में अह्म भूमिका निभाई जायेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा डोली, नगर पंचायत बुढ़ार की अध्यक्ष श्रीमती शामिलनी सरावगी, श्री राजेश्वर उदानिया, श्री राकेश कटारे, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री संतोष लोहानी, श्री नरेंद्र दुबे, श्रीमती अमिता चपरा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, श्रीमती कल्पना सोनी, श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव एवं पार्षदगणों सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।