जिला चिकित्सालय का प्रभारी मंत्री जी ने किया निरीक्षण
सिंगरौली जिला प्रभारी मंत्री मा. राजेन्द्र शुक्ल द्वरा जिला चिकित्सालय का निरिक्षण किया जा कर साफ सफाई व्यवस्था करायें जाने का निर्देश दिया गया। एवं फीता काटकर नई एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया गया। प्रभारी मंत्री जी नें कहा की खनिज मद सें जिला चिकित्सालय निर्माण हेतु काफी राशि प्रदान की गई है। तथा वर्तमान में जहा जिला चिकित्सालय संचालित है। उसे और बेहतरीन बनायें। तथा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ जिले के गरीब और कमजोर तबके के लोगो को मिलना चाहीयें। उन्होने कहा की गंम्भीर रोग से पीड़ित मरीजो का जिल चिकित्सालय सहित भोपाल, नागपुर, एवं राज्य के बाहर समुचित उपचार कराया जायेंगा। माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा वार्डो मे जा कर मरीजो को देखा गया एवं उनके स्वास्थ्य सुविधा के बारे मे जानकारी ली गई। वही बेबा केषपति पंत्नी बुदुन ग्राम जुआड़ी जिसके पुत्र का एक पैर चोट के कारण काटना पड़ा था उसके समुचित इलाज का निर्देश देते हुयें आर्थिक सहायता राशि देने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गाया की ब्लड बैंक हेतु एवं आवश्यक उपकरणो के रखरखाव हेतु। कमरे का शीघ्र निर्माण करायें ताकि अल्ट्रासाउन्ड मशीन एवं अन्य स्वस्थ्य परिक्षण से संबंधित मशीनें रखी जा सकें बैठक के दौरान विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैष्य, विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम,जिल पंचायत के अध्यक्ष श्री श्री अजय पाठक नगरनिगम की महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, निगम के अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री डॉ. रावेन्द्र सिंह, भाजपा जिला कलेक्टर श्री शिवनारायण सिंह चौहान ,पुलिस अधिकक्षक रोडोल्फ अल्वारेस, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा, समाजसेवी शीर्षकान्तदेव सिह रामापति जैशवाल एस.डी.एम श्री बिकास सिंह, सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहें।