जरूरतमंद व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का अधिक सें अधिक लाभ प्रदान करे – श्री शुक्ल
ग्राम संसद में 300 सौ दिव्यागों को कृतिम अंग किया गया प्रदान
ग्राम उदय सें भारत उदय अभियान कें चतुर्थ एवं अंतिम चरण में गुरूवार को ग्राम पंचायत अमहा टोला नौढ़िया में म.प्र. शासन के खनिज संसाधन उद्योग प्रवासी भारतीय एवं प्रभारी मंत्री सिंगरौली माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम संसद को संबोधित करते हुये कहा की शासन कि समस्त योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहीयो को शत प्रतिशत प्रदान किया जायें शासन के द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाऐ संचालित की जा रही है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से यह जानकारी प्राप्त होती है। की अभी कितने पात्र व्यक्ति शासन की जन कल्याणकारी योजनओ से बंचित है। कितने को लाभ मिला है जो अब ऐसे व्यक्तियो को शासन की योजना का लाभ शीघ्र प्रदान किया जायेगा।
300 दिव्यागों को कृत्रिम अंग किया गया प्रदान – माननीय प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल के द्वारा ग्राम संसद के दौरान 300सौ दिव्यागों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया वही आगे उन्होने सभा को संबोधित करते हुयें कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा गंम्भीर बीमारीयों के इलाज हेतु अर्थिक सहायता राशि प्रदान कराया जाकर किडनी, कैंसर जैसे गम्भीर बीमारीयों के इलाज हेतु अर्थिक सहायता राशि प्रदान कराई जा रही है। ग्राम उदय सें भारत उदय अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। जिसें 3 चरणो में ग्राम संसद कृषि संसद, वा मिहलाओ के स्वस्थ्य परिक्षण के तहत कार्यक्रम संचालित किया गया था इस अभियान से समस्त जानकारीया एकत्र कराई गई है। ताकि जरूरत मंदो को अधिक से अधिक नलाभ प्रदान कराया जा सके उन्होने कहा की मजदूरो के मजूरी करा भुगतान समय पर किया जायें तथा मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ कराये जों पेंशनधारीयों को पेंशन का भुगतान समय पर प्रदान हो इसके लिये संचार व्यवस्था सुधार लायें।
प्रधानमंत्री आवस योजना का लाभ पात्र हितग्राहीयों को प्रदान करायें – माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री आवस योजना की समीक्षा करते हुयें की हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जब यह देखा की एक गरीब व्यक्ति जिसके पास घर नही है। यदि है भी तो टुटा फुटा है। बरसात के बारिश से घर टपकता है। तो वह गरीब और उसके बच्चे रात भर सोते नही है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस कलंक को मिटाने के लियें यह ऐलान किया की अब कोई भी व्यक्ति बिना घर के नही रहेंगा ऐसे व्यक्तिओ को प्रधानमंत्री आवस योजना के तहत मकान प्रदान करायें जा रहें है। वही हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बीमारू राज्य कहे जाने बाले म.प्र. को बिकशित राज्यो की श्रेणी लाकर प्रदेश की पहचान एक विकसित राज्य के रूप पहचान कराया है। तथा अनके जन कल्याणकारी योजनायें संचालित कर लोगो को लाभ प्रदान कराया गया।
माननीय मंत्री जी कें द्वारा महिला एवं बालविकास विभाग के द्वरा आयोजित कार्यक्रम के तहत कन्यापूजन किया गया एवं लालिमा अभियान पोषण अभियान के अंतर्गत लागये स्टालो का अवलोकन किया गया
महुआ संग्रहण एवं वृक्षारोपण की तैयारी का किया गया अवलोकन – माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा ग्राम समुद में महुआ संग्रहण एवं ग्राम नौढ़िया पर्यावरण संरक्षण के किये जा रहें वृक्षारोपण की तैयाररीयो का भी निरिक्षण किया गया उक्त अवसर पर माननीय विधायक कुमर सिंह टेकाम, माननीय, विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम कलेक्टर श्री शिवनारायण सिंह चौहान पुलिस अधिक्षक श्री रोडोल्फ अल्वारेस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा समाजसेवी विजेन्द्र नाथ सिंह रामापति जैशवाल अशोक तिवारी सुधीर भट्ट अदि उपस्थित रहें।