हैण्डबाल ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल हुये उद्योग मंत्री
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल जनपद पंचायत रीवा के ग्राम पंचायत अगडाल में हैण्डबाल के ग्रीष्माकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में शामिल हुये। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने हैण्डबाल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अतः वे नियमित रूप से खेलें और अपने शरीर को चुस्त दुरूस्त रखें। उन्होंने खेलों के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।
उद्योग मंत्री ने कहा कि अगडाल को हैण्डबाल के खेल के नाम से जाना जाता है। अतः यहां खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जायेगा। उन्होंने अगडाल के खेल मैदान को व्यवस्थित रूप दिये जाने की घोषणा करते हुये कहा कि अधिकारियों से इस संबंध में बात कर अगडाल में भव्य खेल मैदान बनाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अगडाल में ग्रीष्मकालीन हैण्डबाल खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अन्तर्गत किया गया था। इस अवसर पर अरविंद सिंह, रामबिहारी मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।