उद्दोग मंत्री ने सतना को प्रदेश के अन्य शहरो से वायु मार्ग की सीधी सेवा से जोडने के प्रभातम की एयरटैक्सी उडान के संबंध में जानकारी ली
प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल बुधवार को एयरटैक्सी से अल्पप्रवास पर सतना आये तथा अल्पक्षणो के लिये हवाई पट्टी स्थित टर्मिनल पर कुछ देर रूकने के पश्चात् सड़क मार्ग से रीवा के लिये प्रस्थित हुये। सतना हवाई पट्टी पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आर.जी.शाक्या, खनिज अधिकारी पी.पी.राय, तहसीलदार बी.के.मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने हवाई पट्टी पर बने रेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिको से उनकी समस्याओ के संबंध में चर्चा की एवं निराकरण करने का अश्वासन दिया। उन्होने सतना को प्रदेश के अन्य शहरो से वायु मार्ग की सीधी सेवा से जोडने के प्रभातम की एयरटैक्सी उडान के संबंध में जानकारी भी ली।
Facebook Comments