नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा मुहैया कराना सर्वोच्च प्राथमिकता-श्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य-उद्योग और रोजगार प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना मध्यप्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, दीनदयाल चलित अस्पताल योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होने कहाकि आज गरीब से गरीब व्यक्ति गंभीर रोगों का उपचार देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सालयों में करा सकता है, मध्यप्रदेश राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत 1 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। प्रभारी मंत्री ने कहा हैं कि मध्यप्रदेश में गंभीर रोगों के उपचार के लिये बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को सहजता से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि हमारी निष्क्रियता के कारण मरीज उपचार से वंचित नहीं रहना चाहिए। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों को उपचार के लिये समय पर सहायता राशि मुहैया होनी चाहिए।
प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज जिला चिकित्सालय शहडोल में लगभग 4 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित मातृ एवं शिशु कल्याण भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा नवनिर्मित मातृ एवं शिशु कल्याण भवन का लोकार्पण भी किया गया। उन्होने कहा कि नवनिर्मित मातृ एवं शिशु कल्याण यूनिट के प्रारंभ होने से शहडोल एवं शहडोल के आसपास जिलों तथा छत्तीसगढ़ के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि सुसज्जित मातृ एवं शिशु कल्याण यूनिट में बहुत अच्छे उपकरण लगाये गये हैं, जिससे सुरक्षित प्रसव में सहायता मिलेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल नगर अब धीरे-धीरे बदल रहा है, शहडोल नगर में शानदार सड़कें बन रही हैं, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुये हैं तथा शहडोल संभाग में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल के आधुनिकीरण के लिये लगभग 2 करोड़ 4 लाख रूपये के निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। जिला चिकित्सालय शहडोल में ब्लड सेप्रेशन यूनिट तैयार की जा रही है एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जा रहा है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है, उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है जिससे शहडोल संभाग के तीनों जिलों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लोगों को भी लाभ मिलेगा। समारोह को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी.द्विवेदी ने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल द्वारा मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिला चिकित्सालय में ब्लड सेप्रेसन यूनिट स्थापित हो गई आईसीयू यूनिट स्वीकृत हो गई है। जिला चिकित्सालय में मॉड्यूलर ओपीडी की सुविधाएं भी स्वीकृत हो गई है जिसका लाभ शीघ्र ही शहडोल संभाग के लोगों को मिलेगा। समारोह का संचालन श्री दिनेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, श्री नरेंद्र दुबे, श्रीमती उर्मिल कटारे, श्री अनिल द्विवेदी, श्री अमिता चपरा, श्री गिरधर प्रताप सिंह, श्री शान उल्ला खान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।