डी.एम.एफ. के कार्य गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शिता के साथ कराएं – उद्दोग मंत्री

shadol18032017b1

जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति की बैठक में लगभग 20 करोड़ के नवीन कार्यों का अनुमोदन

प्रदेश के खनिज संसाधन उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान समिति ने चर्चा के  उपरांत लगभग 20 करोड़ के नवीन निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया। वहीं पूर्व में स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा विभागवार की गई। बैठक को संबोधित करते हुये खनिज संसाधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि खनिज प्रतिष्ठान मद से कराये जा रहे निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होने कहा कि डीएमएफ के कार्यों में पूर्णतः पारदर्शिता और सुचित होनी चाहिए। डीएमएफ कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे डीएमएफ के निर्माण कार्यों का जनप्रतिनिधियों से अवलोकन करायें तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करायें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल नगर में डीएमएफ से कराये जा रहे निर्माण कार्यों को एक माह में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में खनिज प्रतिष्ठान निधि से कराये जा रहे निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण होना चाहिए तथा इनका लाभ नागरिको को मिलना चाहिए। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने भठिया मॉडल स्कूल, असवारी, कौआसरई, चांपा मॉडल स्कूलो के लिये कन्या छात्रावास बनाने का प्रस्ताव शासन को तत्काल भेजने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को दिये। बैठक में अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर श्री मुकेष शुक्ला, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *