मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिवस पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई

050317n9

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने दी बधाई

केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दी शुभकामनाएँ

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिन पर आज उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री-मण्डल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, सांसदों और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएँ और बधाई दी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान को यशस्वी बताते हुए ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ और दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री जी को उनकी मंगल कामनाओं के लिये सादर धन्यवाद दिया। श्री चौहान ने कहा कि अग्रजों से मिलने वाले स्नेहाशीष से मेरा ह्रदय सदैव प्रफुल्लित रहता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस, झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, असम के मुख्यमंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी जन्म-दिन की शुभकामनाएँ दीं।

केन्द्रीय मंत्री-मण्डल के सदस्यों वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान, सूचना तथा प्रसारण, शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वैकेया नायडू, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जूबीन ईरानी, जनजातीय मंत्री श्री जुएल उरांव, संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह, विमानन राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारामन, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, बिजली, कोयला, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल, श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार श्री बंडारू दत्तात्रय और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राव इन्द्रजीत सिंह, वित्त और कार्पोरेट मामले के राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गूजर, पृथ्वी और विज्ञान राज्य मंत्री श्री वाय.एस. चौधरी,उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

पार्टी पदाधिकारियों में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अमित शाह, महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा, प्रवक्ता श्री संदीप पात्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल कोठारी, भाजपा की तमिलनाडु इकाई के श्री पोन राधाकृष्णन और राजस्थान भारतीय जनता पार्टी इकाई आदि ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म-दिन की बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की है।

सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री चिराग पासवान, श्री तरुण विजय आदि ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म-दिन की बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश के लगातार आगे बढ़ते रहने की कामना की है। हरियाणा के वित्त मंत्री केप्टन अभिमन्यु, असम के वित्त मंत्री श्री हेमंत बिस्वा शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभु चावला, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री एकनाथ खड़से, श्री डेनियल कारमोन, श्री केशव उपाध्याय, श्री गजेन्द्र एस. शेखावत, श्री महेश गिरि, श्री ताराचन्द्र चेड्डा, श्री पंकज सिंह, श्री जीतू वाधानी, श्री ओम बिरला, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री निहालचन्द और श्रीमती वाणी त्रिपाठी टिक्कू ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *