शा.उ.मा.वि.ढेरा में सरस्वती पूजन एवं कवि सम्मेलन में शामिल हुए उद्योग मंत्री
शा.उ.मा.वि.ढेरा में सरस्वती पूजन एवं कवि सम्मेलन का कल उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उद्योग मंत्री स्कूल पहुचने पर माल्यार्पन से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षकों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया। इसी दौरान हायर सेकण्ड्ररी में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाली छात्रा रचना मिश्रा को पुरस्कृत किया ।
उद्योग मंत्री ने सम्बोधन में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कवियों, प्राचार्य शिक्षको, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित ग्रामीण जनों को शुभकामनाये दी । इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम के लिये प्राचार्य को बधाई दी और कहा कि कवियों के पास शब्दों का भंडार रहता है । उद्योग मंत्री ने मिल-बाचें कार्यक्रम की चर्चा करते हुये कहा कि बचपन की यादें आती है यह बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। उद्योग मंत्री ने कहा कि विद्यालय परिसर के अंदर अभी रोड नही है इस कारण छात्र- छात्राओं को आने जाने में कठिनाई होती है । उन्होने रोड निर्माण का अश्वासन दिया जिससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में कठिनाई न हो। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन अभिभावकों सहित उपस्थि