बच्चों को रिहर्सल के समय दी जाने वाले नाश्ते की राशि में वृद्धि होगी
“नमामि देवी नर्मदे” विषय पर होगी चित्रकला प्रतियोगिता
गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव श्री सिंह ने बच्चों को नाश्ते आदि के लिए दी जाने वाली 4 लाख रुपए की राशि बढ़ाने के निर्देश स्कूल शिक्षा एवं वित्त विभाग को दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर एनसीसी एवं नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से मिनी मेराथन करवायें। उन्होंने स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता करवाने के लिए सचिव स्कूल शिक्षा को निर्देश दिये। चित्रकला प्रतियोगिता ‘नमामि देवी नर्मदे’ विषय पर केंद्रित होगी।
श्री सिंह ने सचिव संस्कृति विभाग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विषय चयन इस प्रकार करने को कहा जिससे कार्यक्रम में रोचकता रहे। इस कार्य में स्कूल शिक्षा एवं आदिमजाति कल्याण विभाग भी सहभागी होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि परेड का समन्वय एवं पूर्ण निरीक्षण 24 जनवरी को किया जायेगा। शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। प्रतिवर्ष की भांति ‘भारत पर्व’ भी मनाया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री के. के. सिंह, अपर मुख्य सचिव जेल श्री विनोद सेमवाल, प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण श्री अशोक शाह, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरुण पाण्डे, सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, सचिव वित्त श्री अनिरुद्ध मुखर्जी, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन, कमिश्नर एवं कलेक्टर भोपाल उपस्थित थे।