किसानों की समृद्धि से ही समृद्धशाली बनेगा भारत-मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ, 21 करोड़ 83 लाख रूपए की फसल बीमा प्रमाण पत्रों का होगा वितरण
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, व्यापार एवं उद्योग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि किसानों और खेती की समृद्धि से ही हमारा भारत देश समृद्धशाली बनेगा। उन्होने कहा कि समृद्ध खेती से हमारी अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी। मध्यप्रदेश को उन्नत खेती के कारण ही देश में आज विकसित राज्य दर्जा मिला है, मध्यप्रदेश के किसानों की कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण मध्यप्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। उन्होने कहा कि आज किसानों का मनोबल बढ़ा है और मध्यप्रदेश उन्नत खेती के क्षेत्र में देश के उन्नत राज्यों की श्रेणी में आ गया है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को समुचित बीज, खाद के साथ-साथ तात्कालिक आवश्यकताओं के कारण शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है, मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को तात्कालिक आवश्यकताओं के लिये ऋण सुविधाओं को सरल बनाया है। मध्यप्रदेश में सिंचाई की क्षमता में तेजी से वृद्धि हुई है, किसी समय प्रदेश में 7 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में ही सिंचाई होती थी आज मध्यप्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। वहीं इसे 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र तक बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं हमारी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के प्रयास कर रही हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेश के किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाएं जा रहे हैं वहीं मध्यप्रदेश में पशु पालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन जैसी गतिविधियों से किसानों को जोड़ा जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक अभिनव योजना है इस योजना से कोई भी किसान वंचित न रहे इसके प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे किसानों को फसल बीमा के लिये कैसे आवेदन करना है इसका समुचित प्रशिक्षण दे तथा ज्यादा से ज्यादा इस योजना से लाभा उठा सकें इसके लिये प्रयास करें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के टेक्नीकल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भगवान बलराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को समुचित बिजली मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं तथा अब किसानो ंसे एवरेज बिल लिये जा रहे हैं। प्राकृतिक आपदा के बाद फसल नष्ट होने पर किसानों को समुचित राहत राशि का वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 11 दिसम्बर से नर्मदा नदी के जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक से नमामि देवी नर्मदे यात्रा का प्रारंभ कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में क्षेत्र के सभी नागरिक एवं किसान सहभागी बनें। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर विधानसभा क्षेत्र श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि पहले किसानों को फसल बीमा की नाममात्र की राशि मिलती थी, प्राकृतिक आपदाओं से फलस खराब होने पर फसल क्षति की राशि भी काफी कम मिलती थी मगर आज स्थिति बदली है। मध्यप्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से फसल खराब होने पर अब किसानों को समुचित राशि मुहैया कराई है वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को समुचित बीमा राशि भी मिल रही है। उन्होने कहा कि किसी समय मध्यप्रदेश में किसानों को तात्कालिक आवश्यकाओं के लिये ऋण लेने पर लगभग 18 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था। किसानों के इस दर्द को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समझा और आज स्थिति यह है कि कोई भी किसान तात्कालिक आवश्यकताओं के लिये 1 लाख रूपए तक की राशि का ऋण आसानी से ले सकता है तथा 90 हजार रूपए वापस कर सकता है। यह प्रावधान मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिये किया है। विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि आज स्थिति बदली है और आज शहडोल जिले के किसान आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर लक्ष्य से ज्यादा अनाज का उत्पादन कर रहे हैं। शहडोल जिले में धान, अरहर, मक्का आदि फसलों का उत्पादन लक्ष्य से ज्यादा हुआ है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में मिट्टी परीक्षण के लिये अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान का किसान भाई लाभ उठाएं तथा आधुनिक कृषि तकनीक अपनाकर खेती को लाभ का धंधा बनायें। समारोह को संबोधित करते हुये समाजसेवी श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
आज लगभग 20 लाख किसानों को 4 हजार 414 करोड़ रूपए की फसल बीमा राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि गेंहू, धान, चना एवं दलहनी फसलों के उत्पादन में आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, जिनके कड़े परिश्रम से आज हमारा प्रदेश अनाज के भण्डारों से लवरेज है। उन्होने कहा कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले में किसानों को फसल बीमा राशि का वितरण किया जाएगा वहीं किसानों को खेती, पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन जैसी आधुनिक तकनीक से रूबरू कराया जायेगा। विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि किसान भाई तीन दिवसीय किसान संगोष्ठी से लाभ उठायें। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुये उप संचालक कृषि श्री जे.एस.पेन्द्राम ने बताया कि तीन दिवसीय किसान सम्मेलन में जिले के 9657 किसानों को 21 करोड़ 83 लाख रूपए की राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा। किसानों को रवी 2016 के फसल बीमा के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी तथ कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंन्द्र शुक्ल सहित किसानों को फसल बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। किसान सम्मेलन में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सोहागपुर श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुनिया बाई यादव, श्री नरेंद्र दुबे, श्री ब्रदी तिवारी, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री अनिल द्विवेदी, श्रीमती कल्पना सोनी, श्री अरूण गौतम, अध्यक्ष मण्डी श्री जेसा नायक, श्री अमित मिश्रा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।