आदिवासी भाई गंगा की तरह पवित्र, निश्चल और निर्मल हैं, शहडोल जिले को झुग्गी मुक्त और आवासयुक्त बनाया जाएगा-मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल,गोड़ारू से उमरिया के बीच सोन नदी पर खोरहा घाट पर बनाया जाएगा पुल
प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग एवं व्यापार एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार गरीबों ओर कमजोर वर्गों की सरकार है। प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश के गरीबों और कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होने कहा इससे पहले कोई सरकार नहीं हुई जिसने गरीब और कमजोर तबके के लोगों को 1 रूपए किलो चावल-गेहूं और नमक उपलब्ध कराया हो। उन्होने कहाकि मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति के ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा की सूची में भी नहीं आते उन्हें भी मध्यप्रदेश सरकार 1 रूपए किलो की दर पर खाद्यान्न मुहैया करा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज 1 दिन की मजदूरी में गरीब परिवारों को महीने भर, भर पेट भोजन मिल रहा है। जिससे मध्यप्रदेश के गरीब और कमजोर तबके के लोगों के चेहरे में मुस्कुराहट के साथ खुशहाली आई है। प्रभारीमंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में वर्षों से भूमि में काबिज लगभग 90 हजार परिवारों को आवासीय पट्टे देने का अच्छा कार्य किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार आवासहीन लोगों को भूमि के पट्टे देने के साथ-साथ घर बनाने के लिये 1 लाख 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी।
मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिये पक्के मकान बनाये जायेंगें। उन्होने कहा कि प्रदेश के आदिवासी भाई गंगा की तरह पवित्र, निश्छल और निर्मल है। इनके मन में किसी के प्रति कभी दुराभाव नहीं होता, हमें आदिवासियों के जीवन को सुधारने के प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के किसानों को सिंचाई के लिए पांच हार्स पावर तक के पंप के लिये निःशुल्क बिजली मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश द्वारा कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश के नागरिकों के चेहरे पर मुस्कुराहट और खुशहाली लाने के लिये बनाई गई है। इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए तथा पात्र लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत गोड़ारू में आयोजित हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का यह धर्म होना चाहिए कि वे हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें तथा हितग्राहियों से जीवंत सम्पर्क स्थापित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का यह नारा है कि योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आगे आयें और लाभ उठायें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा पूर्व काम करने वाले व्यक्तियों को जनता हाथों हाथ लेती है और उन्हे सम्मान से देखती है। जबकि काम के प्रति उदासीन रहने वाले लोगों को जनता कभी माफ नहीं करती है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारा यह कर्त्तव्य होना चाहिए कि हम जनता की सेवा ईमानदारी और समर्पित होकर करें। प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित की गई प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की चर्चा करते हुये कहा कि ये योजना अभिनव योजनाएं हैं इन योजनाओं का सभी लोगों को लाभ उठना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों का बैंक में खाता होना चाहिए। प्रभारीमंत्री ने बताया कि गोड़ारू क्षेत्र के 25 गांव के ग्रामीणों को शुद्धपेयजल मुहैया कराने के लिये सोन नदी में लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से फिल्टर प्लाण्ट स्थापित किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लगभग 25 गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 18 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले को झुग्गी मुक्त और आवासयुक्त बनाया जायेगां, जिसके लिये कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होने कहा कि अब बेसहारा, गरीब व्यक्ति की गांव में मृत्यु होने पर उसके दाह संस्कार के लिये ग्राम पंचायत 3 हजार रूपए की राशि मुहैया करायेगी। हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरा श्री रामलाल बैगा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की हितैषी सरकार है। मध्यप्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये कई योजनाएं संचालित की है जिसका लाभ लेकर आज मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास हुआ है। उन्होने कहा कि आज बैगा बहुल गांव में अच्छी सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैगा जनजाति जैसे विलुप्त जनजाति के व्यक्ति को बैगा विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया है जिसके लिये मैं मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर क्षेत्र श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिये सदैव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना जैसी अभिनव योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेहतर काम हुआ है तथा गरीबी से छूटे लोगों के नाम जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में नगर पेंशन वितरण की व्यवस्था से गांव के लोगों को सीधा लाभ होगा, उन्हें बैंकों के अनावाश्यक चक्कर काटने नहीं पड़ेंगें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ने गांव की महिलाओं को एक नया सम्बल दिया है। अब गांव महिलाएं धुआं रहित गैस चूल्हे से भोजन बनाएंगी। हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायत गोड़ारू में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में लगभग 17 लाख रूपए की राशि के हितलाभों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण कियां इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू श्रीमती नीलम सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप उइके, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, खाद्य नियंत्रक श्री जे.एल.चौहान, श्री नरेंद्र दुबे, पूर्व विधायक श्री जयराम सिंह मार्को, श्री अनिल द्विवेदी, श्रीमती श्यामबाई सिंह, मंडी अध्यक्ष श्री जेसा नायक, श्री बाला प्रसाद मिश्रा, श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, श्री राजेश गुप्ता, श्री त्रिभुवन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू श्री संतोष पटेल, उप सरपंच मालती कचेर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।