विश्व के सबसे बड़े अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट का मूल्यांकन शुरू सलाहकार दल ने किया परियोजना स्थल का भ्रमण
रीवा जिले की गुढ़ तहसील में विश्व के सबसे बड़े और मध्यप्रदेश के प्रथम 750 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की जा रही है। सोलर पॉवर प्लांट का सामाजिक तथा पर्यावरणीय मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। इस परियोजना से होने वाले पर्यावरण सामाजिक मूल्यांकन के लिए नियुक्त विशेषज्ञ सलाहकार द्वारा परियोजना स्थल का 19 से 21 नवम्बर की अवधि में भ्रमण किया जा चुका है। दल द्वारा परियोजना स्थल से संबंधित ग्रामवासियों से ‘‘वन-टू-वन” चर्चा भी की गयी। दल ने परियोजना से उन पर होने वाले सामाजिक प्रभाव की जानकारी प्राप्त की। दल ने यह पाया कि स्थल का उचित चुनाव किया गया है। सलाहकार दल द्वारा 2 माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम एवं सोलर एनर्जी कार्पोरेशन नई दिल्ली के संयुक्त उपक्रम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर द्वारा स्थापित की जा रही है। परियोजना के लिए शासकीय भूमि का आवंटन एवं आधिपत्य लिया जा चुका है। निजी भूमि को राज्य शासन की आपसी सहमति नीति में क्रय किया जा रहा है।