खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल समिति की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
प्रदेश के खनिज संसाधन, उद्योग और व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को कलेक्टर कार्यालय शहडोल के सभाकक्ष में खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत गठित न्यास मंडल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में न्यास मंडल द्वारा पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा की गई। विभागों द्वारा दिये गये प्रस्तावों में उच्च प्राथमिकता वाले 249 कार्य तथा अन्य प्राथमिकता वाले 94 कार्यों की सैद्धांतिक अनुमति न्यास मंडल समिति द्वारा प्रदान की गई। जिनकी कुल लागत लगभग 1700 लाख है। बैठक में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, अध्यक्ष नगर पालिका बुढ़ार श्रीमती शालिनी सरावगी, वनमण्डला अधिकारी श्री शेखर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.पी.द्विवेदी, जिला खनिज अधिकारी श्री ए.के.राय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।