मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रमुख कंपनियों से चर्चा
निवेशकों के सहयोग से औद्योगिक विकास दर जल्दी ही दो अंकों में पहुँचेगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मजबूत औद्योगिक अधोसंरचना, निवेशकों के लिये बेहतर सुविधाओं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू केन्द्र सरकार की निवेश मित्र नीतियों के कारण मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास दर आठ प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है। निवेशकों के उत्साह को देखते हुए जल्दी ही यह दो अंकों में पहुँच जायेगी। श्री चौहान और उद्दोग मंत्री राजेंद्र शुक्ल अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन आज न्यूयार्क में मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाले उद्योगपतियों, कंपनियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों से अलग-अलग चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों एवं उद्योगपतियों को इंदौर में 22-23 अक्टूबर 2016 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया। श्री चौहान ने निवेशकों को बताया कि मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में निवेश के लिये तैयार है। इसके लिये उदार नीतियाँ बनाई गयी हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत की विकास दर 7.6 प्रतिशत तक पहुँच गई है। आने वाले वर्षों में यह और तेजी से बढ़ेगी। भारत सरकार की मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, क्लीन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टेण्ड अप और स्टार्ट अप जैसी नवाचारी योजनाओं का बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन करने में मध्यप्रदेश राज्य सबसे आगे है। इससे निवेश की संभावनाएँ बढ़ी हैं।
श्री चौहान ने बताया कि पिछले एक दशक में प्रदेश में 85 बिलियन से ज्यादा का पूँजी निवेश हुआ है। इसमें 2 लाख 37 हजार से ज्यादा सूक्ष्म और लघु उद्योग स्थापित हुए हैं। इनमें करीब 6 लाख लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश उद्योग और निवेश मित्र प्रदेश है। उद्योगों के लिये 25 हजार हेक्टेयर भूमि का बैंक बनाया गया है। भूमि आवंटन की ऑन लाइन प्रक्रिया स्थापित की गयी है। निवेशकों की सहूलियत के लिये ‘सिंगल टेबल व्यवस्था’ स्थापित की गयी है। इसके माध्यम से निवेश प्रस्ताव एक घंटे में अनुमोदित किया जाता है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के शहरों को स्मार्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह निवेशकों के लिये सहयोगी साबित होगी।
प्रमुख कंपनियों से चर्चा
जिन कंपनियों के साथ मुख्यमंत्री ने निवेश संबंधी चर्चा की उनमें मुख्य रूप से कौल ग्रुप, फाइजर, जाइलम, इंडिया फर्स्ट ग्रुप, सुमिट रिलायंस समूह, कोकाकोला, टी.आर.ए., आई.टी. स्ट्रेटेजी आर्किटेक्चर एवं सायबर सिक्योरिटी, एस.एन.पी. टेक्नोलॉजी और सोलर एनर्जी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने फाइजर के वरिष्ठ निदेशक श्री जेफरी हेमिल्टन से मुलाकात की और उन्हें निवेश के लिये आमंत्रित किया। फाइजर कंपनी बायो-फार्मास्यूटिकल कंपनी है। यह स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित उत्पाद बनाती है।
श्री चौहान ने जाइलम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी श्री युसुफ वेसेय से मुलाकात की । जाइलम कंपनी अपशिष्ट जल के उपयोग की इंजीनियर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती है। पानी और अपशिष्ट जल उपचार, परीक्षण उपकरण और नियंत्रण और प्रणालियों सहित विभिन्न उत्पाद निर्माण, कीटाणुशोधन और जैविक उपचार उपकरण बनाती है।
इंडिया फर्स्ट ग्रुप के निदेशक श्री क्लॉडियो लिलिनफेल्ड के साथ बैठक में श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं को रेखांकित किया। इंडिया फर्स्ट ग्रुप यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेटेजिक सलाहकार फर्म है। यह भारत-अमेरिका के शासकीय एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में अपने वृहद अनुभव के आधार पर परामर्श देती है। मुख्य रूप से रक्षा, सुरक्षा, एयरो-स्पेस, इंफ्रास्ट्रक्चर, आई.टी., मेन्युफैक्चरिंग, रिटेल, ऊर्जा, सुरक्षा, प्राकृतिक गैस, ग्रीन टेक्नोलॉजी, टैक्स, इंश्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज, आई.पी.-इंटेन्सिव इंडस्ट्री, खाद्य सुरक्षा, फार्मास्युटिकल्स, टैक्निकल प्रोफेशनल्स की गतिविधियाँ, इमिग्रेशन, इंटरननेशनल, क्रास बार्डर रेगुलेटरी, एन्टी करप्शन, हॉस्पिटेलिटी, टूरिज्म, ब्रांड इंडिया के क्षेत्र में परामर्श दे रही है।
सुमिट रिलायंस समूह के अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. श्री स्टीवन आर.मेमॉन के साथ चर्चा में श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिये पूरी तरह से तैयार है। सुमिट रिलायंस समूह इनोवेटिव बिल्ड़िंग टेक्नोलॉजी के साथ टिकाऊ एवं ऊर्जा समृद्ध समुदायों को वैकल्पिक ऊर्जा और जल प्रणाली ढाँचे के साथ जोड़ता है। समूह प्रकृति और मानव समाज के साथ समन्वय स्थापित करने वाली इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहा है।
कोकाकोला के वाइस-प्रेसीडेंट इन्टरनेशनल पब्लिक एफेयर श्री माइकल गोल्टजमेन ने प्रतिनिधि- मंडल के साथ मुलाकात की और निवेश संभावनाओं पर चर्चा की।
टी.आर.ए., आई.टी. स्ट्रेटेजी आर्किटेक्चर एवं सायबर सिक्योरिटी के निदेशक श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात में प्रदेश मे काम करने की इच्छा जाहिर की। टी.आर.ए. (द राईट ऑडियंस) एक मीडिया और मार्केट मेजरमेंट कंपनी है, जो उत्पादों और उनके विज्ञापनों का अध्ययन करती है।
मुख्यमंत्री ने एस.एन.पी. टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसीडेंट श्री सचिन पारिख के साथ चर्चा की। यह कंपनी स्वास्थ्य देखभाल, निर्माण, प्रोफेशनल सेवाएँ, वित्त, उच्च शिक्षा और शासकीय क्षेत्र में सेवाएँ देती हैं।
सोलर एनर्जी के सीईओ श्री गोपाल खार के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रीन इनर्जी में आगे बढना चाहता है। सोलर एनर्जी कंपनी नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है, जो फोटोवोल्टेइक सोलर पैनल सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, एल.ई.डी. और टी-5 कामर्शियल लाईटिंग रिट्रोफिट बनाने में विशेषज्ञता रखती है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल उपस्थित रहे।