उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने रीवा के बाढ़ प्रभावित मोहल्लों का किया दौरा
रीवा शहर और जिले में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से बाढ़ और जल-भराव की स्थिति बन गयी है। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया। श्री शुक्ल बाढ़ प्रभावितों के लिये बनाये गये राहत शिविरों में भी गये। उन्होंने प्रभावितों से चर्चा भी की।
उद्योग मंत्री ने जल-भराव वाले क्षेत्र में पानी निकासी की उचित व्यवस्था, प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने और राहत शिविरों में भोजन, पानी, बिजली और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये।
उद्योग मंत्री ने शहर के वर्षा से अत्यधिक प्रभावित रानी तालाब, सिंधी कॉलोनी, नेहरू नगर, इंदिरा नगर, महाजन टोला आदि का दौरा किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बीमारी न फैलने के लिये अभी से इंतजाम करने को कहा। उद्योग मंत्री ने स्वयंसेवी संगठनों से भी आगे आकर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिये कहा।