पारंपरिक हर्षोल्लास और उमंग से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

150816n24

मुख्य समारोह में प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी

राष्ट्र का 70 वां स्वतंत्रता दिवस संभागीय मुख्यालय शहडोल में पारंपरिक हर्षोल्लास उमंग एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य उद्योग और रोजगार प्रवासीय भारतीय विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फरहाया एवं परेड की सलामी ली। समारोह में जिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रीय गीतों की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुये राष्ट्रीय तिरंगे झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मार्चपास्ट में जिला पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउट बालक सीनियर, गाइड, रेडक्रास बालक, रेडक्रास बालिका एवं स्काउट जूनियर की टुकड़ियों सहित शौर्या दल ने भाग लिया। मार्च पास्ट का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश मिश्रा ने किया। एसएएफ की टुकड़ियों का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री अभिमन्यु द्विवेदी, पुलिस बल की द्वितीय टुकड़ी का नेतृत्व सहायक उप निरीक्षक सुश्री दीप्ति मरावी, होमगार्ड की टुकड़ी का नेतृत्व श्री धन सिंह आर्मो, सीनियर एनसीसी डिवीजन का नेतृत्व अण्डर ऑफिसर श्री पंकज कुमार साहू, एनसीसी जूनियर की टुकड़ी का नेतृत्व श्री किशन कुमार नापित, स्काउट बालक सीनियर की टुकड़ी का नेतृत्व श्री अनिकेश समुद्रे, स्काउट जूनियर बालक का नेतृत्व श्री ऋत्विक मिश्रा, गाईड बालिका का नेतृत्व स्वाती वर्मन, रेडक्रास बालक की टुकड़ी का नेतृत्व श्री रोहित सोनी, रेडक्रास बालिका का नेतृत्व कुमारी सब्बो बानो और शौर्या दल का नेतृत्व सुदीप चक्रवर्ती ने किया।
स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने खुली जीप में कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला और  पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना के साथ परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के वाणिज्य उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा विभिन्न टुकड़ियों के कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में अतिथि मंत्री श्री शुक्ला द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर गगन में मुक्त किए गए। वही रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेख रज्जब अली से सौंजन्य भेंटकर उन्हें शाल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानी श्री सूर्यवंश जी मिश्रा, श्री प्रेमलाल जी गुप्ता, श्री हीराचंद्र जी गुप्ता, श्री कपूर चंद्र कटारे, श्री प्रहलाद जी खण्डेलवाल, श्री अरविंद गुप्ता, श्री नरेंद्र दुबे, श्री नारायण शुक्ला, श्री श्यामबाबू जायसवाल एवं श्री सुंदर सिंह का शाल एवं श्री फल से सम्मानित किया गया।
स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, रोजगार, खनिज साधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुये कहा कि उज्जैन में इस वर्ष सिंहस्थ महाकुंभ का सफल आयोजन किया गया। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये राज्य सरकार द्वारा लगभग 3300 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाये गये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार स्वस्थ्य मध्यप्रदेश की अवधारणा को साकार करने के लिये संकल्पित है। प्रदेश में 11 नये चिकित्सा महाविद्यालय अपनी स्थापना के विभिन्न चरणों में हैं। जिला चिकित्सालयो में डायलिसिस इकाईयों की स्थापना की जा चुकी है। कैंसर रोगियों के लिये सभी जिला चिकित्सालयों में कीमोथैरेपी उपचार की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिये 2000 नये उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मंजूरी दी गई है। प्रदेश में पांच वर्ष तक के कम वजन वाले बच्चों का प्रतिशत 60 प्रतिशत से घटकर 42.8 प्रतिशत रह गया है। स्नेह सरोहार योजना में अब तक लगभग एक लाख 15 हजार बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने की जिम्मदारी समुदाय, शासकीय सेवकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा ली गई है। लाडो अभियान से 82 हजार से अधिक बाल विवाह समझाईश के जरिए रोके गये। लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ 23 लाख बालिकाओं को मिल चुका है। कक्षा 6 में आने पर 17 हजार लाड़लियों को 2000 रूपए की छात्रवृत्ति दी जा रही है। प्रदेश में स्कूली शिक्षा सुविधा विस्तार के प्रयासों में और गति लायी गयी है। कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिये 25 हजार रूपए की राशि उपलब्ध करायी जा रही है। इस वर्ष एक हजार से अधिक हाई स्कूल खोले जा रहे हैं। इसी अवधि में 200 हाईस्कूलों का हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में उन्नयन किया जा रहा है। अध्यापक संवर्ग को एक जनवरी 2016 से छठवां वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
स्वाधीनता समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगे परिधान पहनकर राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों एवं जनमानस का मनमोहा। स्वाधीनता दिवस समारोह में ज्ञानोदय माध्यमिक विद्यालय, गुड्स शेफर्ड कान्वेंट स्कूल, रघुराज क्रमांक-2, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल, शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय शहडोल, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी दर्शकों ने काफी सराहना की। समारोह में कलापथक कलाकारों के दल ने मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया। स्वाधीनता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा पुरूस्कृत किया गया। स्वाधीनता दिवस समारोह अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नारेंद्र मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री डी.पी.अहिरवार, पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.के.आर्य, पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक श्री मार्तण्ड त्रिपाठी, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण शर्मा डोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार द्विवेदी, पार्षद श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, श्री नरेंद्र दुबे, अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, कर्मचारी-अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *