मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
तनावमुक्त जीवन शैली पर आयोजित हुआ आयोजन
रीवा 25 मार्च 2025. अपने विचारों, भावनाओं और कार्यो पर नियंत्रण रखें। अपने भावों व विचारों को समझे, एवं तनाव व चिंता से अपने को दूर रखें। अपने व्यवहार को सकारात्मक तरीके से निर्देशित करें। उक्त उद्गगार राजयोगिनी ब्राम्हकुमारी डॉ रीना दीदी ने आनंद विभाग एवं ब्राम्हकुमारी संस्थान रीवा द्वारा ज़िलें में कार्यरत शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए कलेक्ट्रेट मोहन सभागार में मन प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट प्रशासन विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने व्याख्यान कार्यक्रम में बताया कि यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। जिससे प्रदेश शासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को तनाव मुक्ति व जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन समाज की रीढ़ है। अत: इसमें कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी तनावमुक्त होकर अपना कर्तव्य निर्वहन करें।
जीवन में सुख शांति के लिये अध्यात्म आवश्यक है। कार्य को पूजा मानकर विजी रहते हुए इजी बने रहे। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में ब्राम्हकुमारी संस्थान से क्षेत्रीय प्रमुख राजयोगिनी निर्मला बहन जी, श्री बीके प्रकाश, बीके राम भाई, बी के राहुल भाई, संयुक्त कलेक्टर पीके पांडेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पाठक सम्भागीय समन्वयक जन अभियान परिषद एवम जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग द्वारा किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी व कर्मचारी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।