पेंशन प्रकरणों के निराकरण में अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है – कमिश्नर

पेंशन प्रकरणों के निराकरण में अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है – कमिश्नर
समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित प्रकरणों का निराकरण करें – कमिश्नर

रीवा 18 मार्च 2025. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि अभी भी संभाग के सभी जिलों में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। गर्मी बढ़ने के साथ पेयजल व्यवस्था से जुड़ी शिकायतों में तेजी से वृद्धि हुई है। हैण्डपंप तथा नलजल योजनाओं के सुधार से संबंधित आवेदनों का तत्काल निराकरण कराएं। संचार माध्यमों से भी यदि किसी बसाहट में पेयजल समस्या की जानकारी मिलती है तो कार्यपालन यंत्री तत्परता से कार्यवाही कर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेयजल व्यवस्था के लिए संवेदनशीलता से कार्य करें। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारियों ने लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए अच्छा कार्य किया है। अब लंबित पेंशन प्रकरणों की संख्या बहुत कम हो गई है। विभागीय जाँच, तकनीकी कारण तथा अन्य कारणों से ही कुछ प्रकरण लंबित रह गए हैं। सभी अधिकारी फरवरी तक सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 24 मार्च को प्रस्तावित है। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक संभाग के सभी जिलों में गेंहू उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों का तत्काल निर्धारण कराएं। सभी खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए समुचित व्यवस्था, तौल कांटे, हम्माल तथा गेंहू भण्डारण की व्यवस्था कराएं। मण्डियों में नए गेंहू की आवक शुरू हो गई है। इसलिए पंजीकृत किसानों के लिए खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक करने की सुविधा भी तत्काल शुरू कराएं। कमिश्नर ने किसानों के पंजीयन तथा सत्यापन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि क्षय नियंत्रण अभियान के तहत सभी अधिकारी निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पूरक पोषण आहार देने में सहयोग करें। सबके सहयोग और भागीदारी से ही क्षय रोग के नियंत्रण का अभियान पूरा हो सकेगा। बैठक में कमिश्नर ने पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न वितरण तथा सिकल सेल रोगियों की पहचान एवं उपचार के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत मण्डल आईके त्रिपाठी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, संयुक्त संचालक पेंशन एमएस पैकरा, अधीक्षण यंत्री पीएचई जेएस धुर्वे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *