संभागीय बैठक के निर्णयों पर कार्यवाही कर तीन दिवस में दें प्रतिवेदन – कमिश्नर

संभागीय बैठक के निर्णयों पर कार्यवाही कर तीन दिवस में दें प्रतिवेदन – कमिश्नर

रीवा 06 मार्च 2025. वेंकट क्लब में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री जी तथा उप मुख्यमंत्री जी द्वारा ली गई संभागीय बैठक के निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें। सभी अधिकारियों को बैठक के निर्देशों की बिन्दुवार जानकारी दी गई है। निर्देशों पर कार्यवाही करके तीन दिवस में ऑनलाइन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसमें जल संसाधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय, पशु चिकित्सा सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित बिन्दु शामिल हैं। संभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव द्वारा शीघ्र ही एजेण्डा बिन्दुओं पर कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जो निर्देश और निर्णय राज्य स्तर के हैं उनमें भी वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने कहा कि पेंशन प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा की जा रही है। इसके बावजूद कई कार्यालयों में अभी भी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण लंबित हैं। इन प्रकरणों में सभी कमियाँ दूर करके एक सप्ताह में प्रकरण पेंशन कार्यालय में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सभी स्वत्वों का भी समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन में शामिल एजेण्डा बिन्दुओं के सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर भी तत्परता से कार्यवाही करें। अधीक्षण यंत्री पीएचई नलजल योजनाओं के सुधार और हैण्डपंपों के संधारण से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण कराएं। साथ ही गर्मियों में संभाग की सभी बसाहटों में पेयजल की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने, मनरेगा में मजदूरी भुगतान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के जुड़े सभी आवेदनों का भी निराकरण अनिवार्य रूप से करें। सीएम हेल्पलाइन में सौ दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि आगामी 8 मार्च को शाम 5 बजे से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत एवं अन्य प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। सभी अधिकारी इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाएं। कमिश्नर कार्यालय सभागार में 11 मार्च को प्रात: 10 बजे से तनावमुक्त जीवन के संबंध में प्रेरक मार्गदर्शन ब्राहृकुमारी विश्वविद्यालय के मोटिवेटर वक्ता ऑनलाइन उद्बोधन देंगे। सभी संभागीय अधिकारी सभाकक्ष से कार्यक्रम में शामिल होंगे। अन्य अधिकारियों के लिए गूगल मीट से इससे जुड़ने की सुविधा दी जाएगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *