एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवसरीवा में 32 लाइनमैन किये गये सम्मानित
एम.पी. ट्रांस्को में मनाया गया राष्ट्रीय लाइनमैन दिवस
रीवा में 32 लाइनमैन किये गये सम्मानित
रीवा 04 मार्च 2025. मध्यप्रदेश में विषम परिस्थितियों में भी भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले पावर सेक्टर की महत्वपूर्ण कड़ी लाइनमैन के योगदान को मान्यता देकर आदर-भावना प्रकट करते हुए मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांस्को) में राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इसके तहत रीवा सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंनटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के लाइनमैनों को सम्मानित किया गया एवं सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा शपथ ली एवं प्रबंध संचालक इंजी सुनील तिवारी के संदेश का वाचन किया गया।
टी.एल.एम. मुख्यालय रीवा में आयोजित कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांस्को के मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ की उपस्थिति में 32 लाइनमैनों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर अपने संदेश में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसमिशन लाइनों के देखरेख के लिये लाइन मेंटेनेन्स कर्मी सजगता से अपना कार्य निष्पादित करते हैं। सुनील तिवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सतत रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने का परिणाम है कि म.प्र. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनी हुई है। उन्होंने इन उपलब्धियों का श्रेय ट्रांसमिशन कार्मिकों को देते हुये कहा कि संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौतियों को सहज भाव से स्वीकार करते हुए हमारे मैदानी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।