महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया शैक्षणिक भ्रमण
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया शैक्षणिक भ्रमण
रीवा 21 फरवरी 2025. शासकीय माधव सदाशिवराव गोलवलकर महाविद्यालय रीवा के विद्यार्थियों ने व्हाइट टाइगर सफारी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस संबंध में इको क्लब के प्रभारी प्रोफेसर स्कन्द मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एम. शुक्ला के निर्देशन में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को व्हाइट मुकुन्दपुर सफारी का भ्रमण कराया गया। इको क्लब के 35 विद्यार्थियों ने व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में जंगली जीवों सफेद बाघ, सामान्य बाघ (बंगाल टाइगर), शेर, भालू, हिरण, बारहसिंगा, क्रोकोडाइल, रेप्टाइल्स प्राणियों; शुतुरमुर्ग, मोर, जंगली मुर्गा आदि विभिन्न पक्षियों एवं पादप जैव विविधता में साल, सागौन, सरई, कैथ, बीजा, खैर, तेंदू, हर्रा, बहेरा, आंवला, अर्जुन आदि इमारती एवं फलदार पौधे, औषधीय पौधों के आवास स्थल, स्वभाव, गुणों आदि की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने सफारी म्यूजियम में मोहन बाघ की कहानी पर चित्रित प्रदर्शिनी का अवलोकन कर विश्व प्रसिद्ध सफेद बाघ का रीवा में संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी भी हासिल की। विद्यार्थियों ने इसके बाद ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर मुकुन्दपुर का अवलोकन किया। कार्यक्रम में वन विभाग, मुकुन्दपुर सफारी के स्टाफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकगण डॉ. विश्वजीत तिवारी, श्रीमती अंकिता सिंह, श्री भारती, रविनेश वर्मा ने छात्रों को विषय से संबंधित जानकारी प्रदान कराई।