वनस्थली विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए – उप मुख्यमंत्री
वनस्थली विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए – उप मुख्यमंत्री
रीवा 11 जनवरी 2025. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वनस्थली विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा को कला के माध्यम से समृद्ध बनाना चाहिए। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़े व देश विदेश में नाम रोशन करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में शासकीय व अशासकीय संस्थान शिक्षा व स्वास्थ्य के माध्यम से विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने वनस्थली विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन, विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थियों के परिजन तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।