उप मुख्यमंत्री ने सुनी प्रधानमंत्री जी की मन की बात
उप मुख्यमंत्री ने सुनी प्रधानमंत्री जी की मन की बात
रीवा 29 दिसम्बर 2024. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हर माह के अंतिम रविवार को प्रात: 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश के विकास से जुड़े मुद्दों पर संदेश देते हैं। देश भर में इस कार्यक्रम को लाखों लोग सुनते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निज निवास पर स्थानीय जनों के साथ प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को विश्वगुरू बनाने और विकसित करने का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हर दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हम सबको प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन और प्रेरणादायक उद्बोधन मिलता है। इससे जनहित के कार्यों को करने के लिए नई ऊर्जा प्राप्त होती है।
Facebook Comments