गीता जयंती पर कल होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
गीता जयंती पर कल होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टाउन हाल में आयोजित होगा
रीवा 10 दिसम्बर 2024. गीता जयंती के उपलक्ष्य में “अन्र्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव” का आयोजन 11 दिसंबर को किया जायेगा। जिलें में आयुक्त नगर निगम को कार्यक्रम के सम्पूर्ण आयोजन हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम टाउन हाल में प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में इस्कॉन, ब्राम्ह्माकुमारी संस्थान एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जायेंगी।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गीता महोत्सव आयोजन के संबंध में निर्देश दिये हैं कि जिला मुख्यालय में “अन्र्तराष्ट्रीय गीता महोत्सव” का जिला स्तरीय आयोजन किया जाय। जिसमें श्रीकृष्ण पंरपरा के आचार्यो, साधु-संतो व विद्वतजनों की संन्निधि में विश्व गीता प्रतिष्ठानम के सहयोग से श्रीमद भागवत गीता के कर्म योग अध्याय (11,12, तथा 15) का सस्वर पाठ कराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल में श्रीमदभागवत पुराण तथा गौ और गोपाल आधारित चित्रों की वृहद प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों, श्रीमदगीता-संवाद, जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीकृष्ण परंपरा पर आधारित बच्चों व कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर को जिलें के सभी शासकीय एवं अशासकीय श्री कृष्ण मंदिरो, न्यास, गोपालक संस्थाएँ (गौशालाओं) में सामाजिक व स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से साफ-सफाई, श्रंगार, रोशनी एवं पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें। जिले के विश्वविद्यालय, समस्त महाविद्यालयों, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में संतो/विद्वतजनों को आमंत्रित करते हुए गीता के महत्व व व्यावहारिक जीवन पर केन्द्रित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिये गये है। युवाओं तथा स्कूल, कालेज के विदयार्थियों को आवश्यक रूप से जोड़ने व कार्यक्रम में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित कराने की भी बात कलेक्टर ने कही है। कार्यक्रम में स्वामी गोविन्द देव गिरी जी द्वारा अनुप्रेरित गीता परिवार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं महाविदयालयीन छात्रों के उपयोगार्थ एक वीडियो का प्रसारण विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में करवाया जायेगा ताकि आगामी पीढ़ी तक गीता के महत्व एवं दैनंदिनी जीवन में उपयोग पर चर्चा हो सके। केन्द्रीय कारागार रीवा में गीता जयंती के अवसर पर श्रीमद-भागवत गीता पाठ का आयोजन होगा।