लोक कल्याण – जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्नआमजनों की समस्याओं का हुआ समाधान

लोक कल्याण – जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
आमजनों की समस्याओं का हुआ समाधान

रीवा 07 नवम्बर 2024. शासन की योजनाओं का लाभ प्रदाय करने के उद्देश्य से आयोजित लोक कल्याण जन समस्या निवारण शिविर में आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। मुख्य सचिव के निर्देश पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में रायपुर कर्चुलियान तहसील अन्तर्गत चोरगड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में विभिन्न 14 से अधिक विभागों ने संबंधित समस्याओं का समाधान किया।

शिविर में गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में मौके पर ही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आयोजित हो रहा शिविर लाभप्रद होगा। इस शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत व इसके आसपास के ग्रामीण अंचल के व्यक्ति अपनी समस्याओं का निराकरण करा पायेंगे तथा एक ही स्थान में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहकर विभागीय समस्याओं की संतुष्टिपूर्वक निराकरण भी करेंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टाल में पहुंचकर प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्राप्त की। शिविर में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे आवेदन जिन्हें मौके पर ही निराकृत किया जा सकता है। उनका तत्काल निराकरण करें। शिविर में एसडीएम गुढ़ डॉ. अनुराग तिवारी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 77 आवेदन पत्र प्राप्त हुये। जिनमें से 23 आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया तथा शेष 54 आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण के लिए प्रेषित किया गया। शिविर में पंचायत विभाग के 34, सामाजिक न्याय विभाग, लोक कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग तथा सहकारिता विभाग के एक-एक, राजस्व विभाग के 13, स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत विभाग के दो-दो, ग्रामीण विकास विभाग के 6, जल निगम विभाग के 3, प्रधानमंत्री आवास योजना के 4, तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 9 आवेदन पत्र प्राप्त हुये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *