दतिया में घरेलू कामकाजी महिलाओं को रत्ननंदिता अभियान में सहायता
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाँटे सहायता कार्ड
जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले की घरेलू कामकाजी महिलाओं को कल्याण योजना और रत्ननंदिता अभियान के तहत शत-प्रतिशत पंजीयन कर दी जाने वाली सहायता के कार्ड वितरण का आज दतिया में शुभारंभ किया। जिले में 2000 महिलाएँ लाभान्वित की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य शासन समाज के जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए तत्परता से कार्यरत है। योजना के जरिये जिले में घर-घर जाकर पंजीयन कर पात्र बहनों, माताओं को बीमा, विवाह, जन्म, छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण आदि सहायता शासकीय मानदंडों के अनुरूप विशेष अभियान में दी जायेगी। जिले में इसी उद्देश्य से रत्ननंदिता अभियान प्रारंभ किया गया है। एक माह में जिले की सभी लाड़ली लक्ष्मियों को 6000 से अधिक ई- प्रमाण पत्र भी घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में नगर उदय अभियान की भी समीक्षा की।