संवेदनशीलता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन – कलेक्टर
संवेदनशीलता के साथ करें दायित्वों का निर्वहन – कलेक्टर
रीवा 22 अक्टूबर 2024. पाँचवे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन 23 अक्टूबर को रीवा में कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में किया जा रहा है। आयोजन के लिए विभिन्न विभागों एवं पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्था संबंधी दायित्व सौंपे गए हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी एमएस सिकरवार, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की उपस्थिति में आयोजन स्थल पर सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ब्रीफिंग की गई।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी में बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन स्थल पर डेलिगेट्स और मीडिया तथा अधिकारियों का प्रवेश मुख्य द्वार से होगा। मुख्य द्वार के बाद दो इन्क्लोजर होंगे जिसमें एक रजिस्ट्रेशन और एक प्रदर्शनी डोम की तरफ रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन स्थल के पीछे मीडिया सेंटर और सीएम लाउंज बनाया गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं व्हीआईपी के लिए लाइजनिंग आफीसर नियुक्त किए गए हैं। सभी डेलिगेट्स मीडिया एवं अन्य अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय मैदान में रहेगी। उन्होंने सभी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को प्रात: 7.30 बजे तक अपने कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। व्यवस्थाओं और समन्वय के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों में वरिष्ठ कार्यपालिक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर ने कहा कि आयोजन स्थल पर विभिन्न दायित्वों के लिए नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी संवेदनशीलता के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करें ताकि कार्यक्रम में आने वाले किसी भी अतिथि को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े और यहाँ से कार्यक्रम के संबंध में अच्छा अनुभव लेकर जाएं। पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक प्लान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि टीआरएस कालेज से सिरमौर चौराहा तक सेंसिटिव जोन रहेगा और यातायात के नियंत्रण तथा वाहनों की पार्किंग के लिए पीए सिस्टम से अनाउंस भी किया जाएगा।