नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में 4 लाख से अधिक विद्यार्थी को मिलेंगी साइकिल

Cycle

स्कूल शिक्षा विभाग की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में इस वर्ष कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले 4 लाख से अधिक विद्यार्थी को साइकिल वितरित की जायेंगी। साइकिल वितरण के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम से करार किया है।

नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में ग्रामीण क्षेत्र में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध करवायी जाती है, जिनके गाँव में हाई स्कूल नहीं हैं और उन्हें गाँव से नजदीक अध्ययन के लिये जाना पड़ता है। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना में वर्ष 2015-16 में 4 लाख 26 हजार 292 विद्यार्थी के खाते में 2400 रुपये प्रति साइकिल के मान से 102 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि जमा करवायी गयी थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *