ग्राम अतरैला 11 में सरपंच पद के लिए 69.48 प्रतिशत हुआ मतदान
ग्राम अतरैला 11 में सरपंच पद के लिए 69.48 प्रतिशत हुआ मतदान
इलेक्ट्रॉनिकली संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया
पेपरलेस निर्वाचन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया अवलोकन
रीवा 15 अक्टूबर 2024. त्योंथर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अतरैला 11 में रिक्त सरपंच पद के लिए हुए निर्वाचन के लिए 69.48 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्राम पंचायत में बनाए गए तीन मतदान केन्द्रों में इलेक्ट्रॉनिकली निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाध रूप से संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने पेपरलेस निर्वाचन प्रक्रिया का मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अवलोकन किया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एग्रीगेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट ऑनलाइन निर्वाचन प्रक्रिया में तैयार किए गए मॉड्यूल पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से पीठासीन अधिकारी ने समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिकली संपन्न कराकर ऑनलाइन जानकारियाँ फीड किया। रीवा जिले की अतरैला 11 ग्राम पंचायत में यह पेपरलेस निर्वाचन प्रक्रिया भोपाल जिले के बाद दूसरी बार सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र में पहुंचकर पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपने एपिक कार्ड को प्रदर्शित करने पर उसकी समस्त जानकारी फोटो सहित स्क्रीन में डिस्प्ले होने से संबंधित जानकारी ली तथा मतदाताओं व निर्वाचन अभिकर्ताओं से इस अभिनव प्रयोग के बारे में पूछताछ की। मतदाताओं एवं अभिकर्ताओं ने कहा कि पेपरलेस निर्वाचन से पारदर्शिता के साथ समय की बचत होने तथा फर्जी वोटिंग की संभावना पूर्णत: खतम हो गई। इस प्रक्रिया के माध्यम से पीठासीन अधिकारी द्वारा मतों का लेखा तैयार करने, प्रति घंटे होने वाली रिपोर्टिंग तथा मतदान रजिस्टर बनाने की व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिकली की गई जिससे मतदान केन्द्र में होने वाली मानवीय त्रुटियाँ भी कम हुईं तथा निर्वाचन कार्य में कम से कम अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस दौरान निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण एवं तकनीकी सहायता के लिए नियुक्त अधिकारियों के दल में उप सचिव सुतेश शाक्य के अतिरिक्त नरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र अमोदे, नुपूर पाराशर, भूपेन कुमार, दीपेश सोनी व जितेन्द्र पाठक ने सहयोग किया तथा संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विजिट शीट में डिजिटली हस्ताक्षर किए। इस दौरान एसडीएम संजय जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।